हरी घास पर चलने के फायदे ?
![]() |
हरी घास पर चलने के फायदे ? |
हेलो दोस्तों आज हम आपके साथ बात करने वाले है की हमें हरी घास पर नंगे पैर चलने से क्या फायदा मिलता है। ये बहुत अच्छी टिप्स में से एक है क्यूंकि आपके साथ ऐसी ऐसी टिप्स बहुत कम शेयर की जाती है। देखिए हरि घास पर चलने से बहुत ही लजवाब फायदे मिलते है हर्री घास पर नंगे पैर चलने से घास का सम्पर्क सीधा हमारी बॉडी के साथ होता है। और हरी घास बहुत ही स्वस्थ होती है जिसका पूरा प्रभाव हमरी बॉडी पर पड़ता है। जिससे हमारी बॉडी स्वस्थ होती है। हमें सुबह सुबह नंगे पैर घास पर घूमना चाहिए क्यूंकि सुबह के समय घास गीली होती है और हमारे पैरों के द्वारा वो गीलापन हमारी बॉडी के ऊपर आ जाता है जिससे हमें बहुत फायदे होते है।
हरी घास पर चलने से क्या क्या फायदे होते है ?---
स्किन रोगों से छुटकारा :-हरि घास पर चलने से हमारे स्किन के अंदर जो छिद्र होते है उनमे बहुत सुधार आते है और स्किन पर होने वाली समस्या काफी हद्द तक ठीक हो जाती है घास पर चलने से स्किन पर लगी धुल मिटटी भी हट जाती है और घास के अंदर ऐसी चीज़ पायी जाती है जिससे बहुत सारी स्किन प्रॉब्लम का इलाज किया जाता है इसलिए वो चीज़ घास पर चलने से हमरी बॉडी के अंदर आ जाती है और हमारे स्किन के रोग ठीक हो जाते है।
दिल मजबूत :-हमारे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन हमारे हार्ट के साथ जुड़ा हुआ होता है। और ये हमारे शरीर के सभी अंगो के साथ काम करता है। और ब्लड सर्कुलेशन को चलने के लिए हमारे पैर भी उतना ही काम करते हैं जितना हमारे बाकि अंग करते है। और हरी घास पर चलने से सीधा पैरों के साथ सम्पर्क में आते है। और इसका सीधा सम्बंद हमारे दिल से होता है। हरी घास पर चलने से हमारे दिल ला ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है। जिससे हमे दिल की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
Comments
Post a comment
Do not enter spam link in Comment Box